चाईबासा : जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मौत
संतोष वर्मा
चाइबासा जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित पियून जुरेन्द बंकिरा की रहस्मय ढंग से होने की मामला प्रकाश में आया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जा में ले कर मामले की छानबीन में जूट गई है.
इधर घटना के संबध में बताया जा रहा है कि उसे कल शाम तक घर के बाहर देखा गया था. रात में ही रुम के चौकी से सट कर बैठा और बैठे ही रह गया रुम का दरवाजा बंद था. पडोसी ने एसडीओ को सुचना दी कि बगल में रहने वाला जुरेन्द दरवाजा नही खोल रहा है आवाज देने पर भी. एसडीओ ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को सुचना दी. थाना से उमेश यादव आये आवाज दी नही खोला तो दरवाजा को किसी तरह से खोला गया देखा कि वे मृत बैठा हुआ है.
मृतक के बारे में जानकारी देते हुए पडोसी कानु देवगम ने बताया कि उसकी दोनों किड़नी फेल था. हमेशा चिंता में रहता था. वह चक्रधरपुर के रहने वाला है. परिवार के कोई सदस्य नही थे. जबकि इसका बेटा भी साथ ही रहता था. वे चक्रधरपुर गया हुआ है. परिवार को घटना की सुचना दे दी गई है.
घटना की सुचना मिलते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के दण्डधिकारी सुषमा लकड़ा पहूंची. आवास पर शव को देखकर जगन्नाथपुर पीएचसी से प्रभारी डा सुषानतो माझी को बुला कर शव को देखने की बात कही. दुसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधु सुधन मोदक ने पहुच कर शव को देखा और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कूछ कहा जा सकता है. घटना जगन्नाथपुर के नये अनुमंडल आवास पर हुई है. मालुम हो कि 27 अगस्त को इसी अनुमंडल सह प्रखंड मुख्यालय जगन्नाथपुर के आदिवासी टोला स्थित प्रखंड प्रशार शिक्षा विभाग के कार्यालय में कार्यरत् पियून सुशिल पुरती की हत्या हो गई थी.आज करिब बीस दिन होने को आई और उस घटना का खुलाशा हुआ नहीं की फिर एक पियून की हत्या हो गई.
Comments are closed.