Abhi Bharat

चाईबासा : जिला स्थापना दिवस और सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक

संतोष वर्मा

https://youtu.be/fSiyPSwvgWc

चाईबासा बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल में जिला स्थापना दिवस और लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती की तैयारी को लेकर प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बता दें कि 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता जाएगा. वहीं 15 नवम्बर को जिला स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है.  इसके बाद गांधी मैदान में शपथ कार्यक्रम होगा.
चाईबासा शहर में सरदार पटेल का एक भी प्रतिमा नहीं है. इसलिए जिला प्रशासन ने इस बार पुराना डीसी ऑफिस के पास एक स्थायी प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया है.
जिला प्रशासन ने राज्य स्थापना दिवस को धूम-धाम से मनाने का फैसला लिया है. पिछले साल की तरह ही इस बार भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वहीं 15 नवंबर को जिला स्थापना दिवस पर भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. उपायुक्त अरवा राजकमल ने उस दिन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन की जानकारी देते हुए जिलेवासियों से रक्तदान करने की अपील की.

You might also like

Comments are closed.