Abhi Bharat

चाईबासा : दर्शन मेला म्यूजियम सोसाइटी द्वारा वर्षभर बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

संतोष वर्मा

चाईबासा में दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी की प्रमुख उपलब्धि “पाठकमंच” द्वारा वार्षिकोत्सव के रूप में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सतीशचंद्र महतो व सम्मानित अतिथि के रूप में शिक्षक राजकिशोर साहू व अधिवक्ता किशोर कुमार सिन्हा उपस्थित हुए.

मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा ने दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी के संचालक चिन्मय दत्ता एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास किए जाने के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से गरीब तबके के बच्चे प्रतिभावान बन रहे हैं. माता-पिता से आगे गुरु का स्थान होता है. हमेशा गुरुजनों का आदर करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सतीशचंद्र महतो ने कहा कि दर्शन मेला संस्था द्वारा बच्चों को कला के क्षेत्र में पारंगत किया जा रहा है ,यह एक अच्छी पहल है. सम्मानित अतिथि शिक्षक राजकिशोर साहू ने कहा कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से अच्छे कार्यों के बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन्हीं सब कारणों से शहर का नाम रोशन होता है.

वहीं कार्यक्रम में वर्षभर बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभावान बच्चों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद हृदय शंकर बिरुवा, सुभाष बनर्जी के अलावा संस्था की शिवानी दत्ता, मनीष कुमार, नेहा निषाद, निकिता राम, वंदना कुमारी,अंशु पोद्दार,स्वाति पोद्दार आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.