जमशेदपुर : सायबर कैफे में अवैध रेल टिकट बिक्री के कारोबार का खुलासा, दो गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पायनियर ग्राफ्किस सायबर कैफे में अवैध रूप से चल रही रेल आरक्षण टिकट का कारोबार की सुचना को लेकर मंगलवार को स्थानीय थाना के सहयोग लेकर रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी की टीम ने छापेमारी की. करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में छापामारी दल नें अवैध रूप से बनाएं रेल आरक्षण टिकट तथा पुरानी टिकट काफी मात्रा में बरामद किया गया. साथ ही एक कंप्यूटर सिस्टम भी जब्द किया गया. वहीं पायनियर ग्राफ्किस सायबर कैफे से मनीष कुमार और सौरभ कुमार को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया.
इस संबध में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारीक सुत्रों से मिलि जानकारी के अनुसार, आरपीएफ के सीआईबी को गुप्त सुचना मिली थी कि चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के पायनियर ग्राफ्किस सायबर कैफे में अवैध रूप से रेलवे का आरक्षण टिकट बेचने का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आलोक में मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल से आये सीआईबी की टीम और रेलवे सुरक्षा बल चाईबासा के साथ संयुक्त रूप से उक्त छापामारी किया गया. छापामारी स्थानीय सदर थाना का भी सहयोग लिया गया. छापामारी के दौरान उक्त सायबर कैफे से एक कंप्यूटर का सर्च किया गया, जिससे पता चला की तीन चार अलग अलग आईडी से विभिन्न ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण टिकट निकाला गया है. साथ ही तत्काल आरक्षण के टिकट भी निकाले गये है. इस दौरान काउंटर से काफी संख्या में पुराने तथा नये आरक्षण टिकट बरामद की गई.
बता दें कि कैफे में बैठे मनीष कुमार व सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर जब पुछताछ की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ कि तीन चार अलग अलग आईडी से ई टिकट बनाया जाता है और यात्रियों के बीच मोटी रकम लेकर टिकट बिक्री की जाती है. वहीं जिस कंप्यूटर सिस्टम से टिकट बनाया जाता था उस कंप्यूटर को भी जब्त किया गया है. बताया गया कि अवैध रूप से रेलवे टिकट बिक्री करने के आरोप में आरपीएफ थाना चाईबासा में रेलवे अधिनियम 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है और दो लोगों को कैफे से गिरफ्तार की गई है, जबकि तीन के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पुछ ताछ की जा रही है.
Comments are closed.