चाईबासा : भाकपा माओवादी सदस्य करण सिंह मुंडा उर्फ जगदीश गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा के भाकपा माओवादी सदस्य एवं जीवन कन्डुलना का खास सहयोगी करन सिंह उर्फ करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश को चाईबासा पुलिस गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
इस सबंध में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी सदस्य करन सिंह उर्फ करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश भाकपा माओवादी जीवन कन्डुलना का खास सहयोगी के साथ साथ जीवन कन्डुलना के दस्ते का सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करथा था तथा ठेकेदारों से जीवन कन्डुलना के लिए लेवी वसुलने का काम करता था और लेवी नहीं देने वालें ठेकेदारों के कार्य को प्रभावित करने का कार्य करता था. साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल के क्षेत्र में पड़ने कई क्षेत्रों दहशत फैलाने का काम किया करता था.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी सदस्यय करन सिंह के सबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में धुम रहा है. इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने एक योजना के तहत सूचना चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, सोनुआ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, एसआई जीडी अवनेश यादव तथा सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 60 बटालिन क्यूआरटी का विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. सूचना के आलोक पर छापामारी दल के द्वारा संयुक्त रूप से चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में सघन छापामारी किया गया. छापामारी के दौरान अभियुक्त भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश को चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल के सामने धर दबोचा गया.
गिरफ्तार माओवादी सदस्य करन सिंह मुण्डा ने कई काण्डों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है तथा जीवन कन्डुलना तथा उसके दस्ता सदस्यों के साथ रहने तथा चक्रधरपुर, सोनुआ, गोईलकेरा, गुदड़ी, टेबो, बंदगांव थाना क्षेत्र में भ्रमण कर ठेकेदारों के बारे में जानकारी लेने तथा इसकी सूचना जीवन कन्डुलना के दस्ता को देकर लेवी वसुलने, लेवी नहीं देने पर विकास कार्य में लगे मशीनों को जलाने तथा पूरे क्षेत्र में भाकपा माओवादी का दहशत फैलाने का कार्य किये जाने की बात भी स्वीकार किया है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश को सोनुवा थाना कांड संख्या 02/18 के तहत धारा 147/148/149/121/121(A),333/353/427/385/435/120(B) भादवी 17 सीएलए एक्ट एवं10/13 यूएपी एक्ट में गिरफ्तार कर जेला भेजा गया है तथा अन्य काण्डों में रिमांड पर भी ली जायेगी. साथ एक हिरो होण्डा स्पलेन्डर NXG जिसका नंबर jh06f-3135, एक लावा कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया.
Comments are closed.