चाईबासा : अगले तीन माह के बाद राज्य में न तो रघुवर दास मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही भाजपा की सरकार होगी-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव
संतोष वर्मा
चाईबासा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रामेश्वर उरावं सोमवार को पहली बार आएं. जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं ने भव्य स्वागत किया. कांग्रेस भवन में हाथों में तख्तियां और झंडा बैनर लिए कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. वहीं 41 किलो के फूलों की माला पहनाया गया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी एकजूटता के साथ तैयारी में जूट जाने का निर्दश दिया.
परिसदन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया अगले तीन माह के बाद राज्य में न तो रघुवर दास मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही भाजपा की सरकार होगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गांवों में रघुवर सरकार के प्रति भारी नाराजगी है, इसलिए इस बार कांग्रेस के लिए लड़ाई मतदाता लड़ेगें. इसका उन्हें पूरा भरोसा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनके साथ सभी कांग्रेसियों ने भगवान बिरसा से प्रार्थना की है कि वे फिर से अवरित होकर राज्य से रघुवर सरकार और भाजपा को भगाएं और आदिवासियों की रक्षा करें. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि एक ज्योतिष ने रघुवर दास के अब सीएम न बनने और राज्य में दुबारा भाजपा की सरकार नहीं बनने की भविष्यवाणी की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि राज्य में इस बार गठबंधन को 68 सीटों पर जीत मिलेगी और गठबंधन की सरकार बनेगी. रामेश्वर उरावं ने कहा कि एक सप्ताह में गठबंधन पर अंतिम फैसला हो जाएगा, बात-चीत का दौर जारी है, सीट सेयरिंग और नेता भी उसी समय तय होगा.
वहीं परिसदन में प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने पर सांसद गीता कोड़ा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. परिसदन में सांसद गीता कोडा के आलावा, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, पूर्व सीएम मधू कोडा, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता और देवेंद्र चांपिया, पूर्व सांसद डीपी जामुदा और चित्रसेन सिंकू सहित जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला के कांग्रेस नेता भी मौजूद थे.
Comments are closed.