चाईबासा : पारा लीगल वोलेंटियर्स के कार्य व दायित्वों के निर्वहन को लेकर प्रशिक्षण आयोजित
संतोष वर्मा
चाईबासा व्यवहार न्यायालय में रविवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि और उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले में नियुक्त 51 पारा लीगल वालंटियर्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनके दायित्वों और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
वहीं 10 पारा लीगल पुवालंटियर्स को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया और टैब दिया ताकि वे और भी बेहतर ढंग से कार्य कर सकें. साथ मनोहरपुर की अतीन सुरीन को इस वर्ष जिला का सर्वश्रेष्ठ पारा लीगल वालंटियर्स अवार्ड से सम्मानित किया और अतीन सुरीन को नेशनल अवार्ड के लिए नामित किया गया.
प्रधान जिला न्यायाधीश ने देश की सर्वश्रेष्ठ पारालीगल वालंटियर्स स्व बसंती गोप के पदचिन्हों पर चलने के लिए नए पारालीगल वालंटियर्स को प्रेरित करते हुए उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी. वहीं उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी विभागों के बारे में भी वालंटियर्स लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि किसी को बिचौलियों के चंगुल में फंसने की नौबत नहीं आएं.
Comments are closed.