Abhi Bharat

चाईबासा : टाटा सूमो व स्कूल वैन में टक्कर, दर्जन भर बच्चें घायल, चार की हालत गंभीर

संतोष वर्मा

चाईबासा में बुधवार को शिक्षक दिवस मना कर लौट रहे संजेविर्स लुपुंग गूटू स्कूल के स्कूल वैन व टाटा सूमो के बीच आमने सामने हुई भिड़ंत में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि आठ बच्चों को हल्की चोटे आई है. इस घटना की सुचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पहूंच कर मामले की जांच की.वहीं सभी घायल बच्चों का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में किया गया.

इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुपुंग गुटू स्थित पुराना चाईबासा के चौक समीप संजेर्विस लुपुंग गुटू स्कूल के छोटा हाथी वैन तथा विपरित दिशा में जा रही टाटा सुमो के बिच आमने सामने टक्कर हो गई. इस सड़क हादसा में शिवा पूर्ति, पवन बारी, दिपक देवगम व सचिन बारी गंभीर रुप से घायल हो गए.जबकी अन्य आठ छात्र छात्रों को आंशिक रूप से चोटे लगी है. सभी बारह घायल स्कूली बच्चों को स्थानिय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के क्रम चार बच्चों को गंभीर चोटे लगने की बात कही गई. जिन्हें इलाज के बाद अभिभावक को सौंप दिया गया. वहीं आंशिक रूप से घायल छात्र छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घायल शिवा पूर्ति ने बताया कि शिक्षक दिवस मना कर हम सभी बच्चे अपने अपने घर लौट रहें थे उसी क्रम में टाटा सुमो तेज रफ्तार से आ रही थी. जिससे स्कुल वैन व सुमो गाड़ी में भीड़त हो गया. इस कारण छात्र- छात्राओं को चोट लगी.

बताया गया कि उक्त स्कुली वाहन में कुल 12 बच्चें घायल हो गये.जबकी वैन में कुल 35 छात्र छात्राएं सवार थी. इधर घटना की सुचना के बाद मुफस्सिल थाना के अधिकारी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों से पुछ ताछ की. हादसे के बाद स्कुली छात्र छात्राओं के अभिभावक अपने बच्चों की खैरियत जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं सभी घायल बच्चे इस हादसे से काफी सहमे हुए थे.

You might also like

Comments are closed.