Abhi Bharat

चाईबासा : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की घटनास्थल पर मौत

संतोष वर्मा

चाईबासा में क्योंझर-रायरंगपुर मुख्य सड़क पर पाटना अंचल के समीप एक सड़क दुर्घटना में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल सहित 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज क्योंझर सदर अस्पताल में करा कर उसे कटक रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल कलपटारू तीर्थबासी पोरीडा, गायत्री कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल चैतन्य विकास साहू, क्योंझर बीएसएनएल कार्यालय में कर्मचारी पश्चिम बंगाल निवासी प्रशांत कुमार पात्रो, कटक निवासी राजेश कुमार और कामक्ष परिडा एक कार में सवार होकर गुरु दीक्षा लेने रायरंगपुर गए थे. वापस लौटने के क्रम में चालक को नींद आ गई. जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कामक्ष परिडा गंभीर रूप से घायल हैं तथा अन्य चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं सूचना पाकर क्योंझर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शवों को कब्जे मे लेकर क्योँझर सदर अस्पताल लाया गया. अग्निशमन विभाग के वाहन द्वारा पेड़ को काटकर कार निकाली गई परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है.

You might also like

Comments are closed.