Abhi Bharat

चाईबासा : शहर वासियों के नाम मुख्यमंत्री ने किया जुबली पार्क

संतोष वर्मा

पश्चिमी सिंहभूम मुख्यालय चाईबासा स्थित सौन्दर्यीकृत जुबली तालाब एवं निर्मित पार्क का उद्घाटन माननीय मुख्य मंत्री रघुवर दास के द्वारा किया गया.

आम जनो के लिए समर्पित कर पार्क के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से सरकार में आया हूँ. सभी से सभी कम्पनियों को अपने सीएसआर को 2 प्रतिशत खर्च कर जनता एवं क्षेत्र के विकास में परिवर्तन लाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्रीत्व काल में जब पहली बार चाईबासा आया था उसी समय कहा था, चाईबासा का कायाकल्प कर तकदीर एवं तस्वीर बदलूँगा.उस दिशा में आज जुबली तालाब का सौंदर्यीकरण एवं पार्क का निर्माण कराना पहला प्रयास है. पार्क जनता को समर्पित है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्क की लागत 10 करोड़ रूपये है, इसकी देख रेख करना जनता की जवाब देही है. उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि पार्क में प्रवेश शुल्क 5 रूपये लगाएं ताकि पार्क का मेंटेनेंस तथा कर्मियों का मानदेय दिया जा सके.भाग दौड़ के जीवन में क्षणिक समय पार्क में बैठने से शांति और सकून मिलता है.

इस अवसर पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक दीपक बिरूवा, जिप अध्यक्ष लालमुनी पुरती, नगर अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर, कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अपर उपायुक्त  जय किशोर प्रसाद सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.