चाईबासा : स्वच्छता हीं सेवा अभियान के तहत चला सफाई कार्यक्रम
संतोष वर्मा
चाईबासा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को जगन्नाथपुर के विभिन्न जगहों में सफाई अभियान चलाया गया. इस क्रम में जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको के नेतृत्व में पूरे जगन्नाथपुर में गंदगी की सफाई की गई.
अधिकारियों ने गंदगी की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. बीडीओ खलको ने कहा कि सफाई अभियान सरकारी कार्यालयों और सरकारी कर्मियों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए. बल्कि इसे आम लोग भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें. लोग स्वच्छता के प्रति सजग रहें. अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखकर ही मनुष्य स्वच्छ रह सकता है. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बीडीओ खालखों द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर से शुरूआत की गई.
वहीं मंदीर-मस्जिद में भी स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर संजू पूर्ति, सौरभ कुमार, सचिन कुमार मुखिया गोरी लागुरी उर्दू मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक शमशेर आलम, सहित प्रखंड कार्यालय के पंचायत सेवक रोजगार सेवक मुखिया आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.