Abhi Bharat

चाईबासा : सीएम रघुवर दास 24 को करेगें मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ

संतोष वर्मा

https://youtu.be/W-9zckWl22k

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाव के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य में एक नई मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुरूआत कोलहान प्रमंडलीय चाईबासा के धरती से शुरूआत करेगें. मुख्यमंत्री रघुवर दास 24 जनवरी को कोल्हान की धरती से राज्य के बेटियों के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ करेंगे.

बता दें कि इसके लिए चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जीरो से दो साल की करीब ढाई हजार बेटियों को अपने हाथों से पांच हजार का चेक मुख्यमंत्री सौंपेंगे. इस दिन राज्य के सभी
प्रमंडल मुख्यालय में भी एक भव्य कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना लांच किया जाएगा. मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना को बदलते हुए राज्य सरकार ने कई बदलाव किए हैं. जिसमें जीरो से 20 साल की बेटियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. जीरो से 2 साल की बच्ची को सबसे पहले पांच हजार रुपए मिलेंगे. उसके बाद स्कूल जाने पर, छठीं,नौंवी और 11 वीं कक्षा में पहुंचने बेटियों को लाभ मिलता जाएगा, इसके साथ ही 18-20 साल की अविवाहित बेटियों को भी लाभ मिलेगा.

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस नयी योजना को कोल्हान से ही शुरूआत करना चाहते हैं, इसलिए इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. फिलहाल जिले की 6 हजार से ज्यादा बच्चियों को लाभ मिलेगा. शुभारंभ के दिन मुख्यमंत्री ढाई बच्चियों को खुद लाभ देकर शुरूआत करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस नयी योजना को कोल्हान से ही शुरूआत करना चाहते हैं, इसलिए इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. फिलहाल जिले की 6 हजार से ज्यादा बच्चियों को लाभ मिलेगा. शुभारंभ के दिन मुख्यमंत्री ढाई बच्चियों को खुद लाभ देकर शुरूआत करेंगे.

You might also like

Comments are closed.