Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्यमंत्री ने टोंटो प्रखंड स्थित सिरिंगसिया पंचायत भवन मैदान में लगाई जन चौपाल-सह-जनता दरबार

संतोष वर्मा

चाईबासा में शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड स्थित सिरिंगसिया पंचायत भवन के समीप मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अंत्योदय की पहल के तहत जन चौपाल-सह-जनता दरबार कार्यक्रम में शिरकत किया.

सिरिंगसिया आगमन के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा सबसे पहले सिरिंगसिया शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री एवं उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में प्रभारी जिला उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम का विषय प्रवेश किया गया.

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया. जिसमे विशेष केंद्रीय सहायता निधि एवं आकांक्षी जिला निधि से 8.54 करोड़ रुपये की लागत से पूरे जिले में 29 पीसीसी पथ का निर्माण कार्य योजना का उद्घाटन, विशेष केंद्रीय सहायता निधि मद से जिले के सभी 18 प्रखंडों में महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर केंद्र योजना का शिलान्यास, अकांक्षी जिला निधि मद से 204.00 लाख रुपए की लागत से जिले के 20 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन एवं 40 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम का शिलान्यास, जिला खनिज निधि के तहत 782.52 लाख की लागत से मुख्यमंत्री वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत जिला के चक्रधरपुर प्रखंड के केरा ग्राम एवं समीपवर्ती ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, विशेष केंद्रीय सहायता निधि एवं आकांक्षी जिला निधि के तहत प्रखंड बंदगांव, सोनुवा एवं गोइलकेरा में दो करोड़ रुपए की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शिलान्यास, जिला खनिज निधि एवं आकांक्षी जिला निधि से पूरे जिला में 2500 लाभूकों के बीच 3250.00 लाख से अंबेडकर आवास योजना का लाभ, 14वें वित्त आयोग निधि से पूरे जिले में 14,320 एलइडी स्ट्रीट लाइट 424 पेभर ब्लॉक आधारित सड़क एवं 501 सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना का उद्घाटन, जिला खनिज निधि के तहत 1397.80 लाख की राशि से मुख्यमंत्री वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत जिले के तांतनगर प्रखंड के काठभारी एवं समीपवर्ती ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास, जिला खनिज नीति के तहत 5572.86 लाख की राशि से जिले के झींकपानी प्रखंड एवं समीपवर्ती ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, विशेष केंद्रीय सहायता निधि से टोंटो प्रखंड अंतर्गत 63.21 लाख की राशि से सिरिंगसिया पंचायत भवन से दिरूसाई ग्राम तक 1790 मी सड़क का मरम्मत एवं कालीकरण, जिला परिषद पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के आय का स्रोत निधि से 99.83 लाख की राशि से चाईबासा शहर में अत्याधुनिक मॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल रहें.

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी जिला उपायुक्त-सह- उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद अध्यक्षा लालमुनि पुरती, टीएसी सदस्य जेबी तुबिद, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजू पांडेय, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागरई, सदस्य बीस सूत्री गुरुदेव दास, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम सहित जिले के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.