Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज का किया लोकार्पण

संतोष वर्मा

चाईबासा में बुधवार को नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज, चाईबासा का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्घाटन किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकों का प्रयोग कर अधिक से अधिक व्यक्तियों तक स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है. झारखंड के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा की सुविधा मिले इस दिशा में लगातार राज्य सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कोल्हान का यह सदर अस्पताल अपने आप में एक आदर्श हॉस्पिटल है.

चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए सदर हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सों, कर्मचारियों, को बहुत-बहुत धन्यवाद. हॉस्पिटल में घुसते समय जिस तरह की स्वच्छता एवं अनुशासन मैंने देखी वह अद्भुत है. हॉस्पिटल एक ऐसी जगह है जहां हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही अनुशासन भी अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अगर हॉस्पिटल में अनुशासन ना हो तो हमारे चिकित्सकों एवं नर्सों को कार्य करने में काफी असुविधा होती है. हर हॉस्पिटल में स्वच्छता के साथ अनुशासन हो यही मेरा आग्रह है.

मुख्यमंत्री रघूवर दास ने कहा कि चाईबासा राज्य का पहला जिला है जो इतने बड़े पैमाने पर एएनएम की नियुक्ति कर रहा है. सभी नवनियुक्त एएनएमअच्छा कार्य कर एक नए झारखंड के निर्माण में अपना योगदान दें सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

सभी नवनियुक्त एएनएम सेवा की भावना से कार्य करें। आप सभी नवनियुक्त एएनएम की नियुक्ति मरीज की सेवा करने के लिए की गई है. आप सहनशीलता एवं धैर्य से अपना कार्य करें। झारखंड के युवा शक्तियों से ही हमारा राज्य झारखंड विकास की ओर अग्रसर है. इसलिए युवाओं के कुछ बनने की उम्मीदों एवं सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार युवाओं के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जिला के अनुमंडल अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सों की कमी हो तो त्वरित कार्रवाई करते हुए नर्सों की नियुक्ति की जाए. जिसे दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर पश्चिमी सिंहभूम जिले में 121 ए०एन०एम० की नियुक्ति की गई है. जिससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं निश्चित रूप से बेहतर होंगी.

राज्य सरकार का संकल्प है कि कौशल झारखंड कुशल झारखंड. देश की आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद देश के करोड़ों नौजवान, युवतियां डिग्री एवं हुनर के साथ रोड पर घूमते थे. उन्हें रोजगार मुहैया करवाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय बनाने का कार्य किया. इस स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के माध्यम से देश के करोड़ों नौजवान जिनके पास हुनर है उसे रोजगार प्रदान कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में झारखंड सरकार भी कौशल झारखंड कुशल झारखंड के तर्ज पर राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने में अग्रसर है. जो राज्य की डिमांड है उसे पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो. इस निमित्त 2 करोड़ 85 लाख व्यक्तियों को पांच लाख का स्वास्थ्य कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है. अब तक 40 लाख व्यक्तियों का स्वास्थ्य बीमा का गोल्डन कार्ड बनाया गया है.

यह बात जब जानकारी में आई कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब प्रज्ञा केंद्र की फीस देने में असमर्थ हैं तो राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि प्रज्ञा केंद्र में गोल्डन कार्ड के लिए जो पैसे लगते हैं उसे राज्य सरकार वहन करेगी. 16 अगस्त अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सारे स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्रज्ञा केंद्रों में नि:शुल्क गरीबों का गोल्डन कार्ड बनेगा. जिससे कोई भी गरीब बीमारी से ग्रस्त हो तो उस कार्ड से वह अपना नि:शुल्क इलाज करा सके.

16 अगस्त से अटल क्लीनिक की शुरुआत

अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर राज्य के शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त से फर्स्ट फेज में शहरी एवं मलिन क्षेत्र में जो हमारे गरीब जनता रहते हैं उनके लिए मोहल्ले में अटल क्लिनिक खोलने की शुरुआत की जाएगी. यह क्लीनिक 15 जिलों के 25 जगहों पर खोलने का कार्य चलता रहेगा जो 25 सितंबर तक शहरी क्षेत्र के मलिन क्षेत्रों में 100 अटल क्लीनिक हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं योजनाओं पर अच्छा कार्य करने के लिए जिला प्रशासन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

You might also like

Comments are closed.