चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीधी बात में अधिकारियों को दियें कई निर्देश
संतोष वर्मा
चाईबासा में बुधवार को मुख्यमंत्री ने जनसंवाद द्वारा आयोजित सीधी बात के दौरान अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सभी उपायुक्त, सभी आरक्षी अधीक्षक व सभी पदाधिकारियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने पुलिस विभाग के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विकास वहीं होती है, जहां शान्ति होती है.
सीधी बात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी उपायुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में सभी उपायुक्त विकास को और ऊँचाई तक ले जाने का संकल्प लें. इस आलोक में उपायुक्तों को कई निर्देश दिए गए. जिनमें 15 जनवरी 2019 तक एएनएम की नियुक्ति पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही कस्तूरबा विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच कम्बल वितरण तथा सांसद व विधायक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जरुरतमंदों के बीच कम्बल वितरण का निर्देश दिया गया.
उक्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त महोदय ने संबंधित विभाग को कार्य शीघ्र संपन्न कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री के कार्यकाल के 4 साल पुरे होने के उपलक्ष्य में सभी उपायुक्तों से इन चार सालों में किये गए कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही.
इस सीधी बात कार्यक्रम में उपायुक्त समेत एसपी, डीएसपी, डीएसओ सह जनसंवाद नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम, जिला उद्यान पदाधिकारी, डीएफओ, कोल्हान, बीडीओ, खुंटपानी, जिला शिकायत निवारण समन्वयक समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.
Comments are closed.