चाईबासा : शुभम हत्या काण्ड के विरोध में चक्रधरपुर बंद
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय में हुए छात्र शुभम की हत्या के विरोध में शनिवार को चक्रधरपुर बंद रहा.
बता दें कि इस बंद को सभी राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है. बंद को लेकर चक्रधरपुर के सभी दुकानें नहीं खुली. हालांकि वाहनों के परिचालन पर कोई असर नहीं है. सभी तरह की छोटी-बडी वाहनें चल रही है. सिर्फ दुकान और बाजार को बंद रखा गया है. बंद को देखते हुए सुरक्षा के भी तगडे इंतजाम किए गए हैं. छात्र की हत्या को लेकर जहां बंद किया गया है वहीं मृतक छात्र और सभी राजनीतिक दल के लोग पुलिस से अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने की भी मांग कर रहे हैं. पुलिस की जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग नाराज हैं.
गौरतलब है कि सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन आवासीय विद्यालय के कक्षा तीन के छात्र शुभम महतो की हत्याकांड के मामले को लेकर सरकार और प्रशासन ने जाँच शुरू कर दी है. चाईबासा पुलिस की जाँच में यह भी सामने आ रहा है की हत्या से पहले शुभम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी हुआ है. इधर, इस घटना की सूचना पाकर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने आवासीय विद्यालय की जाँच की, जिसमें कई विद्यालय से लेकर होस्टल में खामियां पायी गयी हैं. शुभम की हत्या से आवासीय विद्यालय में ऐसी सनसनी फैली है की बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक अपने बच्चों को वापस अपने घर लेने आ रहे हैं.
Comments are closed.