Abhi Bharat

चाईबासा : जिले के 428 गांवों में चल रही केंद्र की सात योजनाओं का केंद्रीय जांच दल ने किया निरीक्षण व समीक्षा

संतोष वर्मा

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय फेज के तहत जिले के 428 गांवों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना के तहत हर घर सहज बिजली तथा मिशन इन्द्रधनुष की योजनाओं से लक्षित गांव के जन समूह को संतृप्त करने का लक्ष्य की  समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय सहायक सचिव विवके भाष्में तथा गन्धर्व राठौर के द्वारा किया गया.

जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना का लक्ष्य 81067 के विरूद्ध अब तक 77014 किया गया अर्थात 95 प्रतिशत उपलब्धि है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लक्ष्य 100165 के विरूद्ध 92152 किया गया है. जो 92 प्रतिशत है तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लक्ष्य 78180 के विरूद्ध 72807 किया गया है. जो 93 प्रतिशत है। उज्जवला योजना के तहत सभी गैस एजेंसियों को 31 जुलाई तक शत प्रतिशज केवाईसी तथा 95 प्रतिशत वितरण करने का निदेश दिया गया है. उसी प्रकार उजाला योजना एवं सौभाग्य योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. मिशन इन्द्र धनुष के तहत लक्षित बच्चों एवं माताओं के टीकाकरण की समीक्षा की गई. सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर बल दिया गया. केन्द्रीय टीम ने झींकपानी का भ्रमण किया तथा सदर चाईबासा के नरसण्डा पंचायत में उज्जवला योजना के लाभूको के बीच गैस वितरण किया.

मौके पर सिविल सर्जन डा हिमांशु भूषण बरवार, अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चाईबासा, चक्रधरपुर तथा एलडीएम सहित गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.