चाईबासा : केसीसी लोन घोटाला करने के आरोप में झारखण्ड ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर का कैशियर गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा के झारखण्ड ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर शाखा में फर्जीवाड़ा कर करीब 20 लाभुको को केसीसी लोन दिये जाने के नाम पर लाखों रूपये निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है. मामले में शुक्रवार को जगन्नाथपुर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिडूवापथ से झारखंण्ड ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर के पूर्व कैशियर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार पूर्व कैशियर राय सिंह लागुरी पुलिस के रिकार्ड से फरार चल रहे थे.
मालुम हो कि जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत पड़ने वाले करंजिया पंचायत के करीब 20 से अधिक लोगों को झारखंण्ड ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर द्वारा केसीसी लोन की राशि जमा नहीं किये जाने को लेकर 2018 में ही कोर्ट से सम्मन जारी किया गया था. कोर्ट नोटिस को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया कि पैसे लिये ही नहीं और लोन जमा नहीं किये जाने का नोटिस जारी कर दिया गया.
इस मामले को लेकर सभी लाभुकों नें क्षेत्रीय विधायक गीता कोड़ा से शिकायत की थी. इसी शिकायत के आलोक में विधायक गीता कोड़ा द्वारा बैंक मैनेजर से पूछ ताछ की गयी और किये गये फर्जीवाड़ा का जांच कराने की मांग को लेकर उपायुक्त के समक्ष आवाज उठाई.
इधर विधायक गीता कोड़ा के द्वारा किये गये मांग को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा मामले की जांच के लिए चार सदस्य टीम का गठन कर दिया गया. जिसमें जिलाकृषि पदाधिकारी, तत्कालिन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृता कुमार व एनआरपी के पदाधिकारी व एक अन्य पदाधिकारी को टीम में शामील किया गया था. जांच दल द्वारा फर्जीवाड़ा कर केसीसी लोन निकाले के मामले की जांच की तो जांच में सामने आया कि बैंक के मैनैजर, कैशियर राय सिंह लागुरी और कुमारडुंगी निवासी सुभाष बेहरा के द्वारा यह कारनामा किया गया.
इसके बाद दोषी पाये जाने पर कृषि पदाधिकारी के द्वारा झारखण्ड ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर के मैनेजर, कैशियर व सुभाष बेहरा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. उपायुक्त द्वारा जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों के विरुद्ध शिकंजा कसने की तैयारी कर दी गई. वहीं इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक और सअनि उमेश प्रसाद को गुप्त सूचना मिला कि फरार चल रहा पूर्व कैशियर राय सिंह लागुरी चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विरूवापथ स्थित अपने घर में है. सूचना पाकर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक मुफस्सिल थाना के पेट्रोलिंग पार्टी का सहयोग लेकर धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
मालुम हो आरोपियों के बिरूद्व जगनाथपुर थाना में कांड संख्या 25/18, दिनांक 18/07/18, धारा- 406/409/420/419/467/468/471/120(B) भादवि के अभियुक्त ग्रमीण बैंक जगन्नाथपुर के पूर्व केशियर राय सिंह लागुरी, पिता सोनाराम लागुरी को आज दिनाँक 29/03/19 को मुफस्सिल थानान्तर्गत बिरुवापथ से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी दल में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, सअनि उमेश प्रसाद तथा मुफस्सिल थाना के गस्ती दल शामिल थे.
Comments are closed.