चाईबासा : जगन्नाथपुर के बुरूसाई में चला अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट करने का अभियान

संतोष वर्मा
चाईबासा में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा के निर्देश पर बुधवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जैंतगढ़ पंचायत के बुरुसाई में जगन्नाथपुर पुलिस एवं जिला उत्पाद विभाग ने मिलकर संयुक्त रूप से अवैध देशी शराब चलाने वाले कारोबारियों व अवैध शराब भट्टीयों के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध देशी शराब के भट्टी सहित हज़ारो लीटर जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया.
बता दें कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जैंगढ़ पंचायत के बुरूसाई गाँव मे भारी मात्रा में अवैध देशी शराब का निर्माण औऱ बिक्री हो रही है. उक्त सूचना पर बुधवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति के के साथ एक पुलिस दल अवैध देशी शराब के विरुद्ध अभियान चलाने बुरुसाई पहुंचा. पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने मिलकर बुरुसाई के पहाड़ पर विभिन्न स्थानों में चल रहे 12 से 15 भट्टियो को तोड़कर हज़ारो लीटर देशी शराब के लिए तैयार जावा महुआ को नष्ट किया गया तथा कई लीटर महुआ शराब सहित देशी शराब निर्माण में लगे वर्तनों एवं सामानों को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं पुलिस बल को देखते ही अवैध देशी शराब निर्माण कर रहे कारोबारी पहाड़ और झाड़ी का लाभ लेते हुए भाग निकले.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि अवैध रूप से महुआ देशी शराब का निर्माण करना कानूनन जुर्म है, थोड़े से पैसे के लालच में भोले भाले लोगो का जिंदगी बर्बाद न करे. अवैध रूप से देशी शराब बनाने वाले सुधर जाए और देशी शराब बनाना बन्द कर दे वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी. थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने मानकी, मुण्डा जनप्रतिनिधियों एवं गाँव के ग्रामीण से अवेध शराब के विरोध में पुलिस का सहयोग करने का निवेदन किया तथा शराब बनाने वालों का खुलेआम विरोध करने को कहा. वहीं उत्पाद पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति ने कहा कि अवैध रूप से शराब बनाने वालों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा अन्तर्गत कांड दर्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि इस अभियान में थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के साथ उत्पाद अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार प्रजापति, सअनि उमेश प्रसाद, उमेश कुमार सिंह, उत्पाद सअनि अमित सिंह, चालक प्रकाश बेहरा के साथ जिला पुलिस बल तथा उत्पाद पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Comments are closed.