चाईबासा : मां भवानी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की सूझबुझ से बची कई यात्रियों की जान
संतोष वर्मा
चाईबासा में मंगलवार को किरीबुरू से चाईबासा की ओर जाने वाली मां भवानी शंकर बस हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के पिबलजूड़ी में एक ट्रक को बचाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में कोई भी यात्री को हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की खबर पाकर स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुंच गई है.
ज्ञात हो कि उसी स्थान पर 20 अगस्त को चाईबासा से गुवा को जाने वाली हरिओम बस भी एक मोटरसाईकल चालक को बचाने के चपेट में आने से पलट गई थी. जिसमें दो यात्री घायल हो गये थे. इस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह किरीबुरू से जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया होते हुए मां भवानी बस चाईबासा की ओर जा रही थी. लेकिन हाटगम्हरिया प्रखंड के पी बलजूड़ी स्थित 18 माईल एन 75 पथ पर चाईबासा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बस चालक को चकमका दिया. अचानक ट्रक को देख बस चालक ने अपने गाड़ी को जंगल झाड़ी की ओर ले गये. इस दौरान बस झाड़ी स्थित एक गड्डे मेंचल जाने के कारण पलट गई. इस घटना को लेकर यात्रियों में अफरातफरी मच गयी.
वहीं इस हादसे में किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई. यदी बस की रफ्तार तेज होती तो एक बड़ी हादसा होती जिससे की कई यात्री काल के गाल में समा जाते. यह तो भगवान शुक्र है कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
Comments are closed.