जमशेदपुर : राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता वापस आएं
अभिजीत अधर्जी
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय महा अधिवेशन में शिरकत कर जमशेदपुर महानगर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज जमशेदपुर वापस लौट आए.
भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय महाधिवेशन हैदराबाद में 26-28 अक्टूबर तक सम्पन्न हुआ. जमशेदपुर महानगर से 30 युवाओ की टोली भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में जमशेदपुर से महा अधिवेशन में भाग लेने पिछले दिनों हैदराबाद गई थी.
वापस लौट कर आये कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव सभी को साझा किया.
अधिवेशन का उद्घाटन जहाँ भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करकमलों से सम्पन्न हुआ तो समापन सत्र भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अमित शाह के द्वारा परिपूर्ण हुआ. इन तीन दिनों के दरमियान लगातार केंद्रीय विभिन्न प्रदेशों से आये मंत्री मुख्यमंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अद्यक्षों के उद्बोधन को आशीष वचन के रूप में सुनने का अवसर प्रदान हुआ. सभी का मार्ग दर्शन प्राप्त होना अपने आप में एक गौरवपूर्ण अनुभव हैं. राष्ट्रीय अध्य्क्ष पूनम महाजन जी के द्वारा आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को कर्मठता एवं लगनशीलता से अपनी सहभागयिता निभाने का आह्वान किया गया. विजय लक्ष्य 2019 का संकल्प लेते हुए पुनः नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित कर जनता की सेवा कर सके इसके प्राण लिया गया.
भाजयूमो महानगर अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमने इस ऐतिहासिक अधिवेशन में भाग लिया. संगठनात्मक दृष्टिकोण से बहुत कुछ सीखने और अनुभव करने का मौका इस अधिवेशन में मिला. युवाओं के इस महा जूटान में विभिन्न प्रदेश से आये युवा कार्यकर्ताओं से परिचय स्थापित करने का अवसर मिला. यहाँ से बहुत कुछ सीख कर आगे संगठन को और मजबूती प्रदान हो इस दिशा में सब काम करने के संकल्प के साथ हम सब लौटे हैं. राजा ने कहा कि वह अपने राष्ट्रीय अध्य्क्ष पूनम महाजन एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार जी के आभारी हैं जिन्होंने जमशेदपुर के युवा कार्यकर्ताओं को इस सुगम एवं अद्भुत पलों का जोड़ीदार बनाया. राष्ट्रीय की पूरी टीम का साधुवाद करता हूं जिन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया.
Comments are closed.