Abhi Bharat

चाईबासा : भाजपा नेता सुखराम उरांव व पत्नी नवमी उरांव झामुमो में शामिल

संतोष वर्मा

चाईबासा कोल्हान में झामुमो ने अपने कुनबे को और मजबूत करते हुये चक्रधरपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुखराम उरांव व उनकी पत्नी नवमी उरांव को पार्टी में शामिल करा लिया. झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने माला पहना कर सुखराम उरांव और उनकी पत्नी का स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय महासचिव मिथलेश ठाकुर व विधायक निरल पूर्ति मौजूद रहे.

मिलन समारोह में सुखराम उरांव अपने हजारों कार्यकर्ता के बैंड-बाजे के साथ पंहुचे. सुखराम उरांव झामुमो में ही थे, लेकिन 2013 में भाजपा में शामिल हो गए, 2014 विधानसभा चुनाव में सुखराम की पत्नी नवमी उरांव चक्रधरपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी पर हार गई, अब 5 साल बाद सुखराम उरांव पत्नी के घर वापसी की. जिनका झामुमो ने खुले दिल से स्वागत किया.

बता दें कि सुखराम उरांव कोल्हान के एक कद्दावर आदिवासी नेता माने जाते है, इसलिए उनके घर वापसी से कोल्हान में झामुमो का कुनबा बढ़ा भी और मजबूत भी हुआ. घर वापसी पर सुखराम उरांव ने कहा कि गलतफहमी में वे दलदल में फंस गये थे.

You might also like

Comments are closed.