चाईबासा : धारा 370 हटाने को लेकर भाजपाईयों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां

संतोष वर्मा
चाईबासा में जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम स्वागत करती है. इस निर्णय के आलोक में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस चौक में भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम द्वारा लड्डू बांट कर खुशी का जताया गया.
जम्मू-कश्मीर का नया जन्म हुआ है. उक्त बातें जिलाध्यक्ष मनीष राम ने कही. उन्होंने कार्यकर्ता एवं उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना था कि धारा 370 जम्मू कश्मीर के विकास में सबसे बड़ी बाधा थी और इसे हटाने का संकल्प हमारे सभी कार्यकर्ताओं व नेताओ ने लिया था. जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा कर दिखाया. जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपना जीवन बलिदान दिया. ये निर्णय उन्हें श्रद्धांजलि है. भाजपा जो कहती है वो कर के दिखाती है. जनता से किया वादा पूरा किया. इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को पश्चिमी सिंहभूम भाजपा की ओर से आभार सहित धन्यवाद.
मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, जिला महामंत्री बिपिन लागुरी, प्रताप कटियार, दिनेश यादव, सन्नी पासवान, मनोज लियंगी, रंजन प्रसाद, संजय पति, मो बारीक, संजय चौबे, नीरज गुप्ता, रोहित मुंडा, मुन्ना शर्मा, मुन्ना सैनम, दीपू गुप्ता, तरुण सवैया, शिव राम, होली सिन्हा, हेमंत केशरी, नारायण पड़िया, शिव बजाज, मणिकांत पोद्दार, जय किशन यादव, दिलीप साव, राकेश पांडेय, अमित जायसवाल, विवेक सिंहा व सोमनाथ लागुरी इत्यादि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.
Comments are closed.