चाईबासा : मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व भाजपा के नगर अध्यक्ष सहित तीन प्रखंड अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष के विरुद्ध जताई नाराजगी
संतोष वर्मा
चाईबासा में आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पश्चिमी सिंहभूम जिले के दौरा के ठीक एक दिन पहले जिले के चार प्रखंडो के भाजपा अध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. जिनमे चाईबासा सदर के प्रखंण्ड अध्यक्ष ब्राजील सुंडी, झींकपानी के प्रखंण्ड अध्यक्ष कमल नायक, टोंटो के प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम लागुरी और चाईबासा के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा शामिल है.
बता दें कि अपने इस्तीफे की घोषणा करने वाले इन प्रखंण्ड अध्यक्षो ने जिला अध्यक्ष मनीष राम पर अभद्र व्यवहार करने, बेइज्जत करने, धमकी देने और अपमानित करने के साथ साथ महिंद्रा ट्रेक्टर की बिक्री करवाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला अध्यक्ष पर प्रखंण्ड स्तर में गुटबाजी करवाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिला अध्यक्ष की हरकतों से क्षुब्ध हो कर पार्टी के पद से वे इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष अपनी मनमानी और हिटलर शाही चलाने के भाजपा के पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ताओ को निशाना बना कर पार्टी में गुटबाजी कर रहे हैं. युवा मोर्चा के चाईबासा नगर अग्ध्यक्ष भी उनके निशाने पर हैं.
Comments are closed.