Abhi Bharat

चाईबासा : आदिवासी कलाकारों को मंच व मान-सम्मान देने के उद्देश्य से ऑडिशन एवं ग्रेडिंग प्रोग्राम अयोजित

संतोष वर्मा

चाईबासा में कोल्हान के आदिवासी लोक कलाकारों को मंच और मान-सम्मान देने के साथ इन्हें पारिश्रमिक देने की भी एक नई पहल की शुरूआत राज्य सरकार ने की है. सरकार के दो विभाग सूचना-जनसंपर्क विभाग और कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने लोक कलाकारों को मंच और पारिश्रमिक देने के लिए शनिवार को पहली बार ऑडिशन और ग्रेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें 20 कलाकारों की टीम ने भाग लिया.

बता दें कि इन कलाकारों की टीम को उनके वेश-भूषा, अभिनय, प्रस्तुति और उच्चारण के आधार ए, बी व सी तीन ग्रेडिंग में बांटा गया है. ग्रडिंग होने से ए ग्रेड के कलाकार टीम को 10 हजार रू,बी ग्रेड के कला टीम को 9 हजार और सी ग्रेड को 8 हजार रू0 प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक मिलेंगे. साथ ही ये सभी कलाकार टीम जिला प्रशासन द्वारा निबंधित कर दिए गए हैं. अब जब
भी कोई सरकारी विभाग अपनी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए इन रजिस्टर्ड कला टीम का चयन करेगी. उन्हें तय ग्रेडिंग के आधार पर प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

गौरतलब है कि राज्य सरकार के इस पहल से स्थानीय कलाकारों में बेहद खुशी है. आमतौर अब तक ग्रेडिंग और रजिस्टर्ड नहीं होने से कलाकारों को न तो मान-सम्मान ही मिल रहा था और न ही उचित पारिश्रमिक मिलता था. अब तक इन कलाकारों का शोषण हो रहा था. कोई भी कला टीम हजार-दो हजार में ही काम करने के लिए तैयार हो जाता था. लेकिन अब इन कलाकारों को सरकार ने मंच और मान-सम्मान के साथ उचित पारिश्रमिक देगी. इसके आलावा इन कलाकारों को मंच शहरों और आबादी वालें क्षेत्रों में उनकी कला और प्रतिभा के प्रचार-प्रसार के लिए फिर से शनि पर्व शुरू कर दिया है. इस शनि पर्व में कला प्रदर्शन करने वाले टीम को भी 10 हजार रुपया मिलेगा.

You might also like

Comments are closed.