चाईबासा : राजभाषा पखवाड़ा समारोह का अपर रेल महाप्रबंधक अनिर्वाण दत्ता ने किया उद्घाटन

संतोष वर्मा
चाईबासा में शुक्रवार से शुरु हुई 15 दिनों तक चलने वाले राजभाषा पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डनरीच में अपर रेल महाप्रबंधक अनिर्वाण दत्ता ने रेलवे द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
दो सप्ताह तक चलने वाले समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं (हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारूपलेखन, हिंदी वाक्, हिंदी टंकण व कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. इसमें सफल होने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. अपर महाप्रबंधक ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा. समारोह के दौरान रेल मंत्री द्वारा राजभाषा संदेश को राजा राम प्रसाद, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा पढ़कर सुनाया गया.इस समारोह में सभी विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह के दौरान राजभाषा से संबंधित आशुभाषण आयोजित किएगए जिसमें सभी अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
समारोह का संचालन राजा राम प्रसाद, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया. अंत में राजभाषा अधिकारी आशा मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई संपन्न हुई.
Comments are closed.