चाईबासा : आजसू पार्टी प्रत्याशी मंगल सोरेन नें भारी समर्थकों के साथ जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र से दाखिल किया पर्चा

संतोष वर्मा
चाईबासा में सोमवार को जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र से आजसू पार्टी प्रत्याशी मंगल सोरेन ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके पूर्व वे अपने समर्थकों और कार्यकर्त्ताओं की भारी भीड़ के साथ नामांकन यात्रा पर निकले, जहां उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई.

वहीं पर्चा दाखिल कर निकलने के बाद मंगल सिंह सोरेन ने कहा कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है और हम जनता के बीच में रह कर क्षेत्र का विकास करेगें. आज जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता का अवाम पर चुनाव लड़ रहें और जनता चाहती है, बदलाव इस बार हमारी जीत पक्की है. वहीं मंगल सिंह सोरेन ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, यहां कार्यकताओं का सम्मान नहीं. मैने जब तक भाजपा मे था तब तक पुरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम किया और पार्टी का झण्डा ढोने का काम किया, लेकिन भाजपा का नीति और सिद्धान्त जनहित में नहीं केवल पैसे वालों की है इसलिए हमने भाजपा को छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि आजसू सूप्रिमों सुदेश महतो क्षेत्र में विकास करना चाहती है. पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है, इसलिए आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो का हाथ मजबूत करना है और राज्य में सरकार बनाना है.
Comments are closed.