चाईबासा : भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान पर भड़के आजसू जिलाध्यक्ष, सभी जगह से विस चुनाव लड़ने की कही बात

संतोष वर्मा
चाईबासा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां विभिन्न राजनितिक दल के नेताओं द्वारा तैयारी की जा रही है. वहीं पार्टी के नेताओं द्वारा अपनी अपनी मजबूत उम्मीदवारी को लेकर टिकट के लिए दावेदारी भी करने लगें है.
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष राम द्वारा जिले के पांचों विधानसभा में भाजपा का ही उम्मीदवार लड़ेगी चुनाव, भाजपा सहयोगी दल आजसू के खातें में एक भी सीट नहीं दिये जाने के बयान को लेकर शनिवार को आजसू जिलाध्यक्ष रामदयाल मुंडा भड़क गए.
शनिवार को आजसू नेताओं द्वारा कहा गया की जिला भाजपा अध्यक्ष मनीष राम के बयान पर भड़के आजसू के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ महतो ने कहा यदि आजसू जिले में कमजोर है तो भाजपाई रात दिन आजसू की जाप क्यों कर रहें है ? उन्होंने कहा कि आजसू हर हाल में पश्चिम सिंहभूम जिले में चुनाव लड़ेगी. चक्रधरपुर, मनोहरपुर व मंझगांव में आजसू दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
Comments are closed.