चाईबासा : गूंगी युवती की दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचकर हत्या, चंवर से मिला नग्न शव
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा में गुरूवार को एक गूंगी युवती की नग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव बड़ानंदा गांव के टोला हमसदा स्थित सोयाबाई गोड़ा नामक स्थान पर पड़ा हुआ था. जगन्नाथपुर पुलिस को सेलदौरी गांव के प्रभारी ग्राम मुंडा भूषण लागुरी ने 11 बजे दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका की शिनाख्त जेटेया थाना क्षेत्र के सेलदौरी गांव निवासी सुमित्रा गोप (25) के रूप में की गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया.
वहीं जगन्नाथपुर पुलिस ने मृतका के भाई बादल गोप के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 तथा 376 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के संबंध में मृतका सुमित्रा गोप के भाई गेदान गोप तथा बादल गोप ने बताया कि सुमित्रा गोप बुधवार शाम करीब छ: बजे घर से लापता हो गई थी. वह हड़िया के नशे में थी. लापता होने के पूर्व वह गांव के कुछ बच्चों के साथ किसी बात को उलझ गई थी. इसी के बाद वह लापता हो गई और दूसरे दिन सुबह उसकी लाश मिली. उन्होंने कहा कि चूंकि वह गूंगी थी इसलिए हम भाईयों पर ही निर्भर थी. हमने हमेशा उसका खयाल रखा था. अक्सर गांव में हड़िया पीकर गांव में ही इधर-उधर रहती थी. कभी-कभार दूसरे गांव के हमारे रिश्तेदारों के पास बिना बताए घर से निकल जाती थी. इसलिए घटना वाले दिन हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
सूचना पाकर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, सहायक अवर निरीक्षक दिलीफ कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विपिन चंद्र महतो, अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. नग्न शव के मुंह तथा नाक से बहते खून के धब्बे थे. सिर में भी गहरे जख्म के निशान थे. गले में पेटीकोट का फंदा कसा हुआ था. शरीर के सारे कपड़े शव के इर्द-गिर्द पड़े थे. बगल में कपड़े की पोटली पड़ी थी जिसमें 441 रूपए बंधे थे. हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर भी पुलिस ने बरामद किया. मृतका का दाहिना पांव घुटने के नीचे से टूटा हुआ था. घटनास्थल पर हमलावर से मृतका के संघर्ष के स्पष्ट निशान भी मिले. शव उसके सेलदौरी गांव से करीब डेढ़ किमी दूर सुनसान रास्ते पर मिला. सूर्य ढलने के बाद यह रास्ताु सुनसान हो जाता है.
Comments are closed.