Abhi Bharat

चाईबासा : कांग्रेस में शामिल होने के बाद जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में की शिरकत, पति मधु कोड़ा भी रहें मौजूद

संतोष वर्मा

https://youtu.be/Jr2mwlN1nsM

चाईबासा में गुरुवार को जगनानाथपुर की विधायक गीता कोडा कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार चाईबासा के कांग्रेस भवन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा अजय कुमार और पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटि ने भव्य स्वागत किया और पचास किलो की माला पहनाया. इस मौके पर विधायक गीता कोड़ा के पति और पूर्व सीएम मधू कोडा भी पहुंचे और गले में कांग्रेस का पट्टा लगाए दिखे. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार और पत्नी के साथ बैठे भी.

विधायक गीता कोडा और मधू कोडा की पार्टी जय भारत समानता पार्टी के तमाम बडे नेता और कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और मंच से विधायक गीता कोडा और मधू कोडा ने अपनी पार्टी जय भारत समानता पार्टी के कांग्रेस में विलय की विधिवत घोषणा भी कर दी.  जबकि मधू कोडा ने कहा कि उनकी पार्टी और उनकी पार्टी की एकमात्र विधायक गीता कोडा कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, तो वे भी तन-मन से कांग्रेस के साथ है और एक कैडर के रूप में यहां शामिल हुए है.

कोल्हान में कांग्रेस में विधायक गीता कोडा के शामिल होने और उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो जाने से कांग्रेस में आज जबरदस्त उत्साह दिखा, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और नेता पूरे जोश के साथ कोडा दंपति
का बखान करते दिखा. वहीं कांग्रेस के हर नेता भाजपा पर जोरदार हमला किया. प्रदेश अध्यक्ष डा अजय कुमार ही इतने उत्साहित दिखे कि उन्होंने घोषणा कर दी कि 2019 में केंद्र और राज्य जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी, भाजपा पर आरोप लगाते अजय कुमार ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बदल गया है. भाजपा अब केवल सपना दिखा कर और जमलेबाजी कर लोगों को बेवकुफ बना रही है. विधायक गीता कोडा ने भी बाजपा पर जमकर निशाना साधा, गीता कोडा ने कहा कि भाजपा की सरकार में अब महिलाएं और मीडिया के लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं, कानून का डर दिखा कर भाजपा की सरकार अपने विरोधियों को चुप करा रही है. पूर्व सीएम मधू कोडा ने भी भाजपा पर निशाना साधते कहा कि भाजपा की राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है. कोल्हान का विकास रूक गया है, लेकिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मालामाल हो रहे हैं, बालू और मिट्टी पर भाजपा सरकार ने रोक लगा दिया है.

You might also like

Comments are closed.