चाईबासा : आदिवासी हो फिल्म अभिनेत्री पुष्पा सावैंया ने विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
संतोष वर्मा
चाईबासा में हो फिल्मों एवं एलबम में बेहतरीन प्रदर्शन से कई सारे अवार्ड से सम्मानित भी हो चुकीं अभिनेत्री पुष्पा सावैंया ने चाईबासा विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
बता दें कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में काफी संख्या में उनके प्रशंसक भी मौजूद हैं. पुष्पा सावैंया का कहना है कि चाईबासा विधान सभा पश्चिम सिंहभूम का मुख्य विधानसभा है, यहां पर हर महीने में मुख्यमंत्री का तीन से चार बार दौरा रहता हैं, उसके अलावे झारखंड एवं केंद्र सरकार के मंत्रियों का भी हमेशा आना जाना लगा रहता है, उसके बावजूद भी चाईबासा विधानसभा में उस तरह का विकास नहीं हो पाया, जितना होना चाहिए था. यहां के भाजपा के भावी प्रत्याशी जेबी तुबिद जी चाहते तो क्षेत्र में बेहतर विकास कर सकते थे, जबकि उनकी धर्मपत्नी राजबाला वर्मा झारखंड के मुख्य सचिव पद पर आसीन थी. वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक यहां से 2 टर्म विधायक के पद पर रहे, लेकिन उन्होंने ने भी विकास के लिए कोई कार्य नही किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों में नाराजगी दिख रही है.
पुष्पा सावैंया ने कहा कि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा से छुटकारा पाना चाहती है, मैं यहां कई सारे मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरना चाहती हूं. क्षेत्र में बढ़ती पलायन कि समस्या को देखते हुए एवं महिलाओं की मान सम्मान, सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब दुकान खोलकर ग्रामीणों को बर्बाद करना, पारा शिक्षकों की एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं को सरकार के द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ एवं मुख्य मुद्दा आउटसोर्सिंग का रहेगा.
Comments are closed.