Abhi Bharat

चाईबासा : राज्य में अतिरिक्त एलपीजी रिफिल योजना की शुरूआत, मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया शुभारंभ

संतोष वर्मा

चाईबासा में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी रिफिल योजना की शुरुआत शुक्रवार को सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा में की गई. मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस योजना की शुरुआत करते हुए उज्ज्वला दीदियों को गैस का दूसरा सिलेंडर उपलब्ध कराया.

बता दें कि चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में उज्ज्वला दीदियों के प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में नए और पुराने लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया गया. इस मौके पर लाभुकों को संबोधित करतेे हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को आगे ले जानेेे के लि महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है. उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों मैं महिलाएं ही कृषि एवं पशुपालन का कार्य संभालती हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार की योजना है के पूरे राज्य की सभी सखी मंडलों के हाथों आंगनबाड़ी की रेडी टू यू ईट योजना को चलाया जाए और इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में अपनेेे संबोधन में आज कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर को रिफिल कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड ने एक उदाहरण स्थापित किया है. केंद्रीय इस्पात सह पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने बताया कि आने वाले समय में झारखंड के 13 जिलों में पाइपलाइन के द्वारा गैस की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

You might also like

Comments are closed.