Abhi Bharat

चाईबासा : जिला पुलिस व सीआरपीएफ के बेहतर तालमेल से एक महिला नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

संतोष वर्मा

https://youtu.be/-i2C4UTrv1U

चाईबासा में पुलिस और सीआरपीएफ की सयुंक्त कार्रवाई में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. साथ हीं भारी मात्रा नक्सलियों के सामान बरामद किया गए हैं.

शनिवार को चाईबासा एसपी चंदन कुमार झा और सीआरपीएफ 174 बटालियन के टुआईसी अरुण कुमार झा ने सयुंक्त प्रेसवार्त्ता कर मीडिया को इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अनजदबेड़ा और ईचेबेड़ा में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता काण्डे होनहागा सबजोनल कमांडर का दस्ता पहाड़ के उपर 20-25 की संख्या में कैम्प लगाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है. जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने दो टुकड़ियों में बंट कर सर्च ऑपेरशन चलाया. इस दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई. जब नक्सली कमजोर पड़ने लगे तो वे भागने लगे. पुलिस ने एक घायल महिला नक्सली और नक्सलियों के सामानों को बरामद किया.

फिलवक्त, घायल महिला नक्सली का इलाज किया जा रहा है. उसके इलाज में सीआरपीएफ जवानों का बड़ा योगदान है. उन्होंने उसे अपना खून तक दिया है.

You might also like

Comments are closed.