चाईबासा : वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो से 11 लाख रुपये बरामद
संतोष वर्मा
चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव चेकपोस्ट पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 11 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है.
बता दें कि बोलेरो में सवार दोनों लोग खुद को उड़ीसा के व्यवसायी बता रहे हैं और 11 लाख नगद रुपया लेकर भुनेश्वर से रांची जा रहे थे. पूछताछ में दोनों व्यवसायियों का कहना है रांची के एक व्यवसायी को पेमेंट करने के लिए राशि लेकर जा रहे थे. दोनों व्यवसायी से चाईबासा के आयकर विभाग व प्रशासनिक अधिकारी लगातर पूछ ताछ कर रहे हैं और दोनों व्यवसायियों के दावे की पड़ताल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि चाईबासा में 12 मई को मतदान होना है. इसको लेकर जिले में वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है. वहीं चुनाव को लेकर पैसे के लेन-देन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
Comments are closed.