Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ

संतोष वर्मा

https://youtu.be/Qf6vVRIJ2Lg

झारखंड राज्य में अब रुपये के अभाव में अब बेटिया पढ़ने से वंचित नहीं रह पायेगी, इस उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास बेटियों की सम्मान के लिए कोल्हान की धरती चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ किया. वहीं इस कार्यक्रम में एक बार फिर सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो की झड़ी से अवगत कराया गया.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की लाखों बेटियों के लिए सुकन्या योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसे कुरीतियों को झारखंड से खत्म करने के लिए ही सुकन्या योजना की शुरुआत की है. बेटियां दो घरों की संस्कार होती है, भविष्य की भाग्य विधाता होती है. लेकिन समाज मे ऐसी कई कुरीतियां है, जिससे बेटियों को अत्यचार व शोषण का शिकार होना पड़ता है. लेकिन अब बेटी के जन्म लेने के बाद पढ़ाई से विदाई तक यह योजना कारगर सिद्ध होगा, कोई भ्रूण हत्या नहीं करेगा, और न ही बाल विवाह करेगा. मुख्यमंत्री ने भ्रूण हत्या करने वाले चेताते कहा कि जो भ्रूण परीक्षण करेगा, उसे जेल भेजेंगे.

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन की भाजपा की सरकार है. भाजपा सपना नहीं दिखती है, बल्कि सपने को साकार करती है. इसके पूर्व सीएम ने कोल्हान की 6661 बेटियों को सुकन्या योजना का चेक प्रदान किया. जिसमें प सिंहभूम जिला के ही 4238 बेटियां को लाभ मिला. जबकि पूरे राज्य में आज ही करीब 87 हजार बेटियों को सुकन्या योजना का लाभ अलग-अलग प्रमंडल मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए. सीएम ने जिले के 325 आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने के लिए शिलान्यास किया, जबकि 25 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का ऑन लाइन उदघाटन किया. सीएम ने जिले अनुबंध पर नियुक्त 32 डॉक्टर्स को भी अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा.

कार्यक्रम के बाद सीएम बेटियों के पास गए और बेटियों से कहा कि पहले पढ़ाई, फिर विदाई. सीएम के इस बात पर बेटियों ने जम कर तालियां. सीएम को अपने बीच पाकर बेटियों काफी खुश दिखीं.

You might also like

Comments are closed.