Abhi Bharat

बोकारो : एलपीजी गैस लदा टैंकर पलटा, बड़ी दुर्घटना बाल बाल टली

भाष्कर कुमार

बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनडीह के समीप गुरुवार की रात एक भीषण दुर्घटना होते-होते टल गई. जहां उड़ीसा से बालीडीह बॉटलिंग प्लांट जा रहा एलपीजी लदा टैंकर सिवनडीह के पास अचानक वाहन से चालक का संतुलन खो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर सड़क किनारे पलट गया.

घटना गुरुवार की रात लगभग ढाई बजे की बताई जा रही है. गाड़ी के उप चालक रवि ने पूछे जाने पर बताया कि वह सोया हुआ था और अचानक लगभग ढाई-तीन बजे गाड़ी पलटने के बाद उसकी नींद खुली. उसने बताया कि गाड़ी के चालक को भी चोट लगी है, जो इलाज कराने के लिए गया हुआ है. इधर आस-पास के लोगों का कहना है कि रात में अचानक जोरदार भयंकर आवाज हुई. लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो एलपीजी गैस लदा हुआ टैंकर पलटा हुआ मिला. लोगों ने आशंका जताई कि टैंकर चालक को रात में गाड़ी चलाते समय अचानक नींद आ गई होगी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया. लोगों का कहना है कि जिस तरह से भरा हुआ टैंकर पलटा, एक मामूली सी चिंगारी भयावह दुर्घटना को अंजाम दे सकती थी. जिस स्थान पर यह घटना हुई, उसके किनारे आसपास हजारों लोगों की आबादी है और अगर गिरने के बाद घर्षण से आग लगती तो भारी तबाही मच सकती थी, लेकिन संयोगवश और ऐसा होते-होते टल गया.

वहीं मामले की जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ते के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने में लग गयी. पलटे हुए टैंकर को जैसे ही क्रेन से उठाया जाने लगा, इसी क्रम में सड़क पर घर्षण के कारण टैंकर के एक स्थान से काफी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा. आसपास चारों तरफ इसकी गंध फैलने लगी और लोग काफी डर गये. इसके बाद मौके पर तैनात अग्निशामक दस्ता तुरंत हरकत में आ गया और मिट्टी के गिलावा से रिसाव को बंद कर दिया गया. जिसके बाद वाहन को सुरक्षित दूसरे इंजन के साथ जोड़कर बालीडीह स्थित बॉटलिंग प्लांट ले जाया गया. पूरे रास्ते टैंकर के साथ झारखंड सरकार का अग्निशमन वाहन भी चलता रहा, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर स्थिति नियंत्रित की जा सके, परंतु संयोगवश ऐसा कुछ नहीं हुआ और गाड़ी सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच गयी.

You might also like

Comments are closed.