Abhi Bharat

बोकारो : चंदनकियारी में ग्राम स्वराज दिवस आयोजित, मंत्री लुईस मरांडी ने किया उद्घाटन

भाष्कर कुमार

बोकारों में ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को चंदनकियारी के कला एवं संस्कृति भवन में ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया गया. ग्राम स्वराज दिवस में मंत्री कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण सहित), महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार -सह- बोकारो जिला प्रभारी मंत्री डाॅ लुईस मराण्डी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.

इस अवसर पर मंत्री डाॅ लुईस मराण्डी ने कहा कि झारखण्ड के दुर-दराज के क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वर्तमान सरकार ने ग्राम स्वराज अभियान चलाया है. जिसमें सरकार की 07 फ्लैगसिप योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक शत्-प्रतिशत पहुँचाना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बित जाने के बावजुद गांव में गरीबी और असमानता अब भी विद्यमान है. झारखण्ड सरकार इस खाई को पाटने के लिए कृतसंकल्पित है. उनके अनुसार महिलाओं को राष्ट्रीय आजिविका मिशन से जोड़कर एवं कौशल विकास कर तथा स्वरोजगार दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. झारखण्ड महिलाओं के उत्थान की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड एक अनुसूचित जनजाति, जाति बहुल प्रदेश है। उनके विकास हेतु सरकार के द्वारा इस अभियान के तहत् प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष को शत-प्रतिशत 05 मई तक उपलब्ध कराना है. वहीं उन्होंने 09 शौचालय लाभुको को 12000 का चेक, 05 महिला सखी मंडलों को 50,000 को चेक एवं 05 सखी मंडलों को 15000 का चेक प्रदान किया. साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 21 लाभुकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन, 15 लाभुकों को बिजली कनेक्शन एलईडी बल्ब सहित एवं 02 लाभुकों को मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ प्रदान किया.

कार्यक्रम के पश्चात मंत्री डाॅ मराण्डी ने चंदनकियारी के कुसुमकियारी पंचायत अन्तर्गत चंदीपुर ग्राम कें गुड्डू मोदी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास में गृह प्रवेश भी कराया. इस दौरान मंत्री ने उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन तथा सौभाग्य येाजना के तहत् बिजली कनेक्शन एवं उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब भी प्रदान किया.

You might also like

Comments are closed.