बोकारो : डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार
भास्कर कुमार
बोकारो की सिटी थाना पुलिस ने नगर के सेक्टर-1सी मैदान से पांच अपराधकर्मियों को बीती रात हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी. उक्त सभी अपराधी शहर में डकैती की योजना बना रहे थे. नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार शाम सिटी थाना में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे अपराधकर्मियों को हरवे-हथियार के साथ छापामारी में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार किए गए युवक पेशेवर अपराधी रहे हैं. इनमें बिहार के गया जिला अंतर्गत खिजरसराय एवं वर्तमान में चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर निवासी सूरज कुमार, पटना के बिहारीविघा और यहां चास में प्रभात कालोनी के रहने वाले ज्ञानदीप कुमार, मूलतः लखीसराय के धरहरा और स्थानीय स्तर पर प्रभात कालोनी, चास में रहने वाले विकास कुमार, इसी कालोनी में रहने वाले भोजपुर के मूल निवासी अंकित कुमार मिश्रा तथा बीएस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुदीबाद बाजार मैं माडी पट्टी के रहने वाले भरत कुमार के नाम शामिल है.
डीएसपी के अनुसार, सूरज कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. ज्ञानदीप कुमार के पास से एक जिन्दा गोली तथा भरत कुमार के पास से चाकू बरामद किया गया. पूछने पर उक्त लोगों ने डाका डालने की अपनी नापाक योजना को स्वीकार किया. सूरज कुमार के विरुद्ध सिटी थाना क्षेत्र में पूर्व के पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह चास थाने का वारंटी भी रहा है। वहीं भरत कुमार पर भी पूर्व के तीन अपराधिक मामले सिटी थाने में दर्ज हैं. इन लोगों ने पहले भी चोरी, मारपीट और गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम दिया है. ज्ञानदीप कुमार, विकास कुमार और अंकित कुमार मिश्रा के आपराधिक इतिहास को लेकर जांच की जा रही है. पुलिस इनलोगों की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
Comments are closed.