बाढ़ : गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके के लोग हैं भयभीत
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. जिससे निचले इलाके में रहने वाले लोग काफी भयभीत हैं. उन्हें बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. पानी धीरे-धीरे दियारा के निचले इलाकों में फैल रहा है. हर दिन कुछ इंच पानी बढ़ ही रहा है. जिससे निचले इलाके के लोग बाढ़ की आशंका के मद्देनजर काफी भयभीत हैं.
वहीं प्रशासन गंगा के जल स्तर पर पल-पल की नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन हर दिन रिपोर्ट ले रहा है. अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा में निचले इलाके में पानी फैल रहा है और हर दिन कुछ न कुछ इंच पानी बढ़ ही रहा है. अथमलगोला प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष भारद्वाज ने रामनगर इलाके का दौरा किया और जल गंगा नदी में जल स्तर में वृद्धि हो रहे आकलन का रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजा.
ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी प्रवेश नहीं हो पाया है. लेकिन कुछ दिन बाद जिस तरह की वृद्धि हो रही है लगता है कि कुछ दिन में ही गंगा का पानी रियाइसी इलाकों में भी फैल जाएगा. वही ग्रामीण गंगा नदी में जल स्तर की वृद्धि को लेकर बाढ़ की आकांक्षा से भयभीत हैं.
Comments are closed.