Abhi Bharat

रामगढ़ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने नप चुनाव को लेकर कार्यकर्त्ताओं के साथ की बैठक

खालिद अनवर

रामगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. बुधवार को कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार रामगढ़ पहुंचे और निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

बता दें कि बुधवार को रामगढ़ जिले के नयसराय स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में कांग्रेस का बूथ स्तरीय सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पहुंचे. डॉo अजय कुमार का कार्यकर्ताओं के द्वारा शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया गया. इससे पहले डॉ अजय कुमार का कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें आयोजन स्थल तक लाया. इस मौके पर उन्होंने जेएमएम विधायक अमित महतो व जोगेन्दर महतो की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा कि जो पार्टी गरीब, माध्यम वर्ग की आवाज बनने की कोशिश कर रहा है, बीजेपी उसको टारगेट कर रही है. और अब तो मीडिया को भी चिंता करनी चाहिए. बीजेपी कितनी खतरनाक पार्टी है मीडिया पर भी अध्यदेश निकाल कर नकेल कसने की कोशिस की जा रही थी. इसके अलावे अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में हर बूथ तक टीम बना कर मोनेटरिंग कर चुनाव जितने के लिए बल देते हुए कहा कि यह चुनाव जितने से हमारे साथ साथ निश्चित रूप से पार्टी भी मजबूत होगी.

मौके पर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश मुंडा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश यादव, वरीय कार्यकर्त्ता सहज़ादा अनवर, रणधीर गुप्ता, सहजाद खान, रविन्द्र साव, श्याम सिंह, गुलजार अंसारी, राजू साव, समसुद खान, सूमो खान, सीपी संतन सहित सैंकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.