Abhi Bharat

सीमांचल एक्सप्रेस के पांच डब्बे पटरी से उतरें, 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/0GXEcWHSpd8

हाजीपुर से बड़ी खबर है, जहां रविवार सुबह सहदेई स्टेशन के समीप एक बडा ट्रेन हादसा हुआ है. भोर के 4 बजे के करीब जोगबनी से नई दिल्ली के आनन्द विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के पांच डब्बे पटरी से उतर गए. हादसे से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सोनपुर डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार, सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन 3 फरवरी की सुबह 3:52 बजे महनर रोड स्टेशन से गुजरी थी. इसके बाद करीब 3:58 बजे सहदेई बुजुर्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उक्त रेल दुर्घटना में ट्रेन के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. इनमें से तीन स्लीपर (एस-8, एस-9 और एस-10) के अलावा एक जनरल कोच और एक एसी कोच (बी-3) भी पटरी से उतरी हैं.

वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की ओर से रेस्कयू अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोग भी घायलों को निकालने में लगे हुए हैं. घायलो को नजदीक के बरौनी और सोनपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि दोनो जगहों से डॉक्टरों की टीम भी घटना स्थल पहुंच गई है. हादसे के कारण बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद्द किया गया है. हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सोनपुर हेल्पलाइन 06158-221645, बरौनी हेल्पलाइन 06279-23222 पर परिजन जानकारी ले सकते हैं.

You might also like

Comments are closed.