वैशाली : बैंककर्मी से लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, विरोध में सड़क जाम
निरंजन कुमार
वैशाली में शनिवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक को गोली मार दिया. घटना बिदुपर के दाउद नगर के पास की है. अपराधियों की गोली से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर दाउद नगर के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक बैंक कर्मी की रुपयों से भरी बैग को लूट लिया और भागने लगे. इसी दौअर्ण वहां से गुजर रहे एक युवक ने घटना को देख अपनी दिलेरी दिखाते हुए भाग रहे अपराधियों के हाथ से रुपयों वाला बैग छें लिया. युवक की इस हरकत से बाइक सवार अपराधी काफी नाराज हो गये और उन्होंने उसके सीने में गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गयें. वहीं अपराधियों से छिना झपटी के दौरान बैंक कर्मी का भी पैर टूट गया.
घायल युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी विनोद पासवान के रूप में हुयी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद चिकित्सको ने उसकी हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दाउद नगर के पास सड़क जाम कर दिया. जिससे हाजीपुर और महनार रोड में वाहनो का आवागमन बाधित हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जमा खत्म करवाया. फिलहाल पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुटी है.
Comments are closed.