सुपौल : समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम का विरोध, महादलितों ने दिखाया विकास की मांग का बैनर तो शिक्षकों ने दिखाया काला झंडा
मनीष कुमार
सुपौल में शुक्रवार को समीक्षा यात्रा पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. सीएम की सभा में जहाँ प्रारम्भिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने समान कार्य सामान वेतन मामले को लेकर काला झंडा दिखाया. वहीं महादलित बस्ती के लोगों ने भी अपनी गरीबी और विकास की मांग लिखी बैनर दिखाते हुए सीएम का विरोध कर डाला. लोगो के इस विरोध पूर्व प्रदर्शन से सीएम काफी नाराज के साथ साथ मायूस भी दिखे.
बता दें कि तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सुपौल पहुंचे. जहाँ वे महादलित बस्ती में की गई विकास कार्यो का जायजा लेने पहुंचे. लेकिन वहां प्रशासन की दोरंगी नीति से परेशान गरीब महादलितो ने विरोघ का अनोखा तरीका अपनाते हुए उन्होने बैनर पर लिखा कि सीएम साहब हम भी गरीब हैं. हमे भी विकास चाहिए. महादलित बस्ती के लोगों के इस रवैये से सीएम ने बेमन से महादलित बस्ती का निरीक्षण किया और सीघे चलते बने. वहीं राघोपुर के लखीचंद हाई स्कुल मैदान मे आयोजित सीएम की सभा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जमकर हंगामा किया. नियोजित शिक्षकों ने भरी सभा में सीएम को कला झंडा दिखात हुए न्यायालय द्वारा समान कार्य समान वेतन के दिए फैसले को लागू किये जाने की मांग के नारे लगाये. स्था ही शिक्षको ने सीएम मुर्दाबाद और वापस जाओ की भी नारेबाजी की.
इस बीच सीएम ने 300 करोङ से अघिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया. सभा को संबोघित करते हुए सीएम ने जहाँ कोसी के मखाना की प्रशंसा की वहीं उन्होने शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए की जाने वाली नयी व्यवस्था का जिक्र किया. साथ ही लोगो से शराबबंदी को सफल बाने के लिए आगे आने की अपील की. सभा में सीएम के साथ उर्जा मंत्री विजेन्द्र व विघायक नीरज बबलू भी मौजूद रहें.
Comments are closed.