नवादा : दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने की क्राइम मीटिंग
सन्नी भगत
आगामी दुर्गा-पूजा को लेकर पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस ने शनिवार को क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थानेदारों को विशेष निर्देश दिया. इस बार दुर्गा-पूजा मनाए जाने को लेकर विशेष चौकसी एवं एहतियात बरतने का आदेश दिया.
एसपी ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई पूजा समिति प्रोग्राम नहीं कर सकती है. पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उन्होने इस बारे में स्पष्ट किया कि किसी भी पूजा समिति को लाइसेंस देने से पहले उसके विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. वहीं उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सभी डीजे संचालक एवं पंडाल निर्माता के साथ बैठक कर उन्हे नियम कानून की जानकारी देनी है ताकि वे नियमानुसार ही कम साउंड में डीजे बजाएं तथा पंडाल निर्माता पंडाल की उंचाई एवं सुरक्षा का ख्याल रखे. जहां कहीं भी कोई अफवाह फैलाए उसका तुरंत खंडन करें ब्रीफिंग में एसपी ने कहा कि सभी स्तरों पर व्यापक तैयारी की गई है. पुलिस बलों की कोई कमी नहीं है.
वहीं एसपी ने पूर्व के कांडो का अवलोकन कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया.उन्होंने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं केस डिस्पोजल में तेजी लाने को लेकर विशेष हिदायत दिया. साथ ही स्पीडी ट्रायल कर पूर्व के कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया. बैठक में एएसपी, सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
Comments are closed.