सीवान : अपराध की योजना बनाते नौ अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ लूटी गयी मोटरसाइकिलें बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में लगातार घट रहे आपराधिक वारदातों के बीच सीवान पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र की है जहां से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनके पास से हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
मंगलवार को अपनी इस उपलब्धि पर सीवान एसीपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेवा ओपी क्षेत्र में कुछ अपराधी इकट्ठे हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार, सराय ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, प्रभारी आसूचना शाखा नीरज पासवान व महादेवा ओपी पुअनि अमरेंद्र प्रसाद ने मिलकर छापेमारी की तो महादेवा ओपी के हक्काम गांव में निर्माणाधीन बाईपास सड़क के चार मोहनी के पास से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में महादेवा बिंदुसार बुजुर्ग का संदीप कुमार, हक्काम का बिट्टू कुमार, मखदूम सराय मिश्रा टोली का मोहम्मद तबरेज आलम, हुसैनगंज के छाता का प्रदीप कुमार, मैरवा लक्ष्मीपुर का पूजन राजभर, हुसैनगंज के पक्वलिया का मोहम्मद जाहिद, असावं थाना के शंकरपुर का न्यूटन, महादेवा ओपी का मोतीलाल और असावं थाना क्षेत्र के शंकरपुर का देव कुमार राय शामिल हैं.
इनके पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, 11 मोबाइल दो साइड मिरर, एक स्टड कंपनी का डिक्की पुराना, दो मोटरसाइकिल, चार मोटरसाइकिल की चाबी पुराना, एक पैन कार्ड, राजू शाह का आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक बजाज पल्सर का स्मार्ट कार्ड बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधियों ने जिले में घटी कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
Comments are closed.