Abhi Bharat

सीवान : प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में दिखा ग्रामीण प्रतिभाओं का दमखम

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग 2018 प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार गोड़ व बीईओ शमसी अहमद खां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि खेल गतिविधियों का संचालन संजलपुर सीआरसीसी प्रेम किशोर पाण्डेय ने किया किया.

बीडीओ ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास व ज्ञान में निखार आता है. इससे बच्चें अनुशासित होते हैं. खासकर ग्रामीण प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास संभावित है.प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग के ग्रामीण प्रतिभाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में अपना जौहर दिखाया. बता दें कि आठ स्पर्धाओं में 43 मिडिल स्कूलों के कुल 99 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अव्वल आये 11 बालक व 11 बालिकाओं सहित कुल 22 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.

मौके पर बीईओ शमसी अहमद खां ने प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया. उनके द्वारा चयनित बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई. प्रतियोगिता में सौ मीटर लंबी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विशाल कुमार, छात्रा खुशी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में नीतीश कुमार, आसमां खातून, 400 मीटर दौड़ में राकेश कुमार, बिन्दा कुमारी, लंबी कूद में मकबुल अहमद, प्रीति कुमारी, ऊंची कूद में सुशांत बैठा, काजल कुमारी, शॉट पुट में इम्तेयाज, साधना कुमारी का चयन किया गया.

You might also like

Comments are closed.