Abhi Bharat

सीवान : प्रायोगिक परीक्षा में भेदभाव को लेकर बीएड छात्रों ने कॉलेज पर किया धरना-प्रदर्शन

संदीप यति

सीवान के जिरादेई प्रखंड क्षेत्र के प्रतीक बीएड कॉलेज में शुक्रवार को छात्र-छात्राओ ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रो का आरोप था कि कॉलेज में प्रथम वर्ष 2016-18 के प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन में छात्रों के साथ भेद भाव किया गया है. धरना-प्रदर्शन पाण्डेय पीयूष प्रियम के नेतृत्व में किया गया.

प्रदर्शन कर रहे छात्र पाण्डेय पीयूष प्रियम ने बताया कि कॉलेज में भेद-भाव के चलते हम सभी के छात्र काफी बीएड कॉलेज के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार राय से काफी दुखित है, पियूष ने यह भी बताया कि अगर इसका सही तरीके से समाधान नही होता है तो हमलोग सभी छात्र एकजुट होकर सरकार के पास तक जाएंगे. वहीं छात्रा नीतू कुमारी ने भी पाण्डेय पियूष के आरोपों को सही बताते हुए कहा कि छात्रों के साथ किये जा रहे भेदभाव के चलते सभी छात्र-छात्राएं दुखित हैं और इससे मेधावी छात्रों के जीवन के पथ पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है. वहीं कॉलेज के काउंसलर नीरज कुमार ने कहा कि अगर छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे है तो इसका समाधान कॉलेज के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार राय ही बता सकते है.

धरना-प्रदर्शन में अमित कुमार तिवारी, आशीष कुमार पुरी, अरविन्द पाण्डेय, पीयूष रंजन, राहुल कुमार, पिंकी कुमारी, कुमारी स्वेता, नेहा कुमारी, गिरजा कुमारी, पूजा कुमारी, कांति गुप्ता, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी आदि बीएड कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.