सीवान : जीरादेई के विजयीपुर में पड़ोस संसद आयोजित
चमन श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र सीवान व आँचल के संयुक्त तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया. जिसमें योगा, स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, धनजन योजना और कौशल विकास की जानकारी युवाओं को दी गयी.
इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सीवान के कपिलदेव राम शास्त्री ने बताया कि देश की विकास में युवाओं की महती भूमिका है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में 65 प्रतिशत युवाओं की संख्या है. जो देश की दशा व दिशा को तय करती है. एनवाईके के कार्यक्रम पदाधिकारी ईश्वरदेव यादव ने कहा कि रोगमुक्त भारत के सपना को साकार करने में युवा ही सक्षम है. उन्होंने बताया कि पड़ोस युवा संसद के माध्यम से युवाओं को योगा, स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, धनजन योजना कौशल विकास सहित अन्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण युवाओं को दी जा रही है ताकि हर व्यक्ति लाभान्वित हो.
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि आज बेटियां उड़ान की ओर है. हर क्षेत्र में बेटियां अपनी सफलता की परचम लहरा रही हैं. जो देश के विकास के लिये शुभ संकेत है. उन्होंने बताया कि एक बेटी के पढ़ने से पूरा परिवार पढ़ता है तथा शिक्षित व रोजगार सृजन बेटियां दहेज रूपी दानव को मारने में भी सक्षम हो रही है. युवाओं ने योगा अभ्यास सीखा तथा विद्यालय के आसपास सफाई कर स्वच्छ भारत के संकल्प को दुहराया.
इस मौके पर एनवाईसी क्रमशः आफताब आलम, रामू कुमार, अदित्यराज, वंदना कुमारी, रंजना कुमारी,
शिक्षक क्रमशः वृजकिशोर यादव, घनश्याम सिन्हा, अंगद प्रसाद, ओमप्रकाश कुशवाहा, विकेश कुमार, दिग्विजय सिंह व रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.