Abhi Bharat

सीवान : हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गाँव की है. वहीं युवक की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. मृत्तक भिटौली गाव के ललन पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र सुधीर पांडेय बताया जा रहा है जो बिजली वायरिंग का काम करता था.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौली थाना क्षेत्र के टड़वा चट्टी के गणेश मद्देशिया के मकान पर छत ढलाई  का काम हो रहा था. ढलाई के पूर्व बिजली कनेक्शन के लिए बिजली मिस्त्री द्वारा अंडरग्राउंड पाइप डाला जा रहा था. पहले से तीन मिस्त्रियों द्वारा बिजली का काम लगभग पूरा कर लिया गया था. बाद में ठीकेदार सुधीर पांडेय आकर काम को जल्दी पूरा करने के लिए काम में जुट गए. मकान के पास से सटकर ही 11 हजार  वोल्टेज तार गुजरा था. काम के दौरान सुधीर का हाथ बिजली के तार से सट गया. जिसमें वह चिपक गया.थोड़े देर बाद गिरने पर साथ काम करने वाले लड़के अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि मृतक ललन पांडेय और रमावती देवी का छोटा पुत्र था. बड़ा भाई और मझला भाई भी ठीकेदारी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनके साथ भिटौली गाँव के ही बबलू यादव, राजू यादव और प्रमोद यादव काम कर रहे थे. वहीं घटना से नाराज लोगो ने सड़क जाम कर दिया. लोग मृत्तक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.