सीवान : युवा नेता जकारिया खान को पानी में दिया जहर, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. यहां युवा राजद नेता जकरिया खान को पानी में जहर मिला कर दिया गया है. जहरीला पानी पीने से जकारिया खान की हालत खराब हो गई और उन्हें गंभीर हालत में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला निवासी मोहम्मद अली इमाम खान के पुत्र और युवा राजद नेता जकारिया खान अपने इलाके में सामाजिक कार्यों के लिए काफी चर्चित नेता हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जकारिया खान की प्रसिद्धि से नाखुश उनके प्रतिद्वंदियों ने हत्या की नियत से उन्हें पीने के पानी में जहर मिलाकर पानी पिलाया. गंभीर हालत में जकरिया खान को जब सीवान सदर अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें जहर देने की बात कही.
वहीं जकारिया खान द्वारा पिए गये आरओ पानी की जांच की गई तो उसमें जहर मिला हुआ पाया गया. जकरिया खान को यह पानी बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोईरीगावां के सागर जल द्वारा आपूर्ति की गई थी. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं जकारिया खान खतरे से बाहर बताया जा रहे हैं.
Comments are closed.